





संस्कृति मानव सेवा संस्थान थलतेज अहमदाबाद 10 वर्षों से दिव्यांग लोगों को हस्त कला के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रही है तथा उनका जीवन यापन भीख मांगने पर ना रहे इसलिए उनको उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है डॉ ऋतु सिंह ने 10 साल पहले यह सोचा की ऐसी संस्था की स्थापना की जाए जिससे अंध अपंग भाई बहनों को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाए और उनका जीवन यापन सड़क पर या मंदिर के बाहर भीख मांग कर ना गुजरे संस्था का उद्देश्य अंध अपंग भाई बहनों जोकि शिक्षित ना होने के कारण बहुत मुश्किल से अपना जीवन यापन कर पाते हैं डॉ ऋतु सिंह ने इनको अपने हाथ से कई क्षेत्र में निपुण किया सभी चीजों को हाथ से बनाना सिखाया तथा स्टेट गवर्नमेंट सेंट्रल गवर्नमेंट की प्रदर्शनी में इनका हस्त कला का प्रदर्शन तथा स्टॉल लगाकर इनकी शक्ति का प्रदर्शन करवाया सभी मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल श्रीमान विजय रुपाणी जी अभी के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल सभी लोगों ने दिव्यांग लोगों की हस्तकला को सराहा है तथा खुद अपनी आंखों से देखा है 10 साल में है कई हजार चीजें हस्तकला के जरिए बनाई गई तथा संस्था में आने वाले मेहमान श्री का स्वागत दिव्यांग भाई बहन के हाथ से बनाए गए पुष्पगुच्छ के द्वारा किया जाता है उनकी कला सराहनीय है और उनका काम सराहनीय है अभी संस्था में अंध अपंग भाई बहनों ने इतना सुंदर काम करके गणेश जी की मूर्ति तथा उनकी सजावट की सभी चीजों को बनाया है और लोगों ने उनके काम की सराहना की है दृष्टिहीन होने के बाद भी उनसे सीखने की प्रेरणा रोज मिलती है