Sat. Mar 22nd, 2025
    Views 141

    संस्कृति मानव सेवा संस्थान थलतेज अहमदाबाद 10 वर्षों से दिव्यांग लोगों को हस्त कला के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रही है तथा उनका जीवन यापन भीख मांगने पर ना रहे इसलिए उनको उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है डॉ ऋतु सिंह ने 10 साल पहले यह सोचा की ऐसी संस्था की स्थापना की जाए जिससे अंध अपंग भाई बहनों को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाए और उनका जीवन यापन सड़क पर या मंदिर के बाहर भीख मांग कर ना गुजरे संस्था का उद्देश्य अंध अपंग भाई बहनों जोकि शिक्षित ना होने के कारण बहुत मुश्किल से अपना जीवन यापन कर पाते हैं डॉ ऋतु सिंह ने इनको अपने हाथ से कई क्षेत्र में निपुण किया सभी चीजों को हाथ से बनाना सिखाया तथा स्टेट गवर्नमेंट सेंट्रल गवर्नमेंट की प्रदर्शनी में इनका हस्त कला का प्रदर्शन तथा स्टॉल लगाकर इनकी शक्ति का प्रदर्शन करवाया सभी मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल श्रीमान विजय रुपाणी जी अभी के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल सभी लोगों ने दिव्यांग लोगों की हस्तकला को सराहा है तथा खुद अपनी आंखों से देखा है 10 साल में है कई हजार चीजें हस्तकला के जरिए बनाई गई तथा संस्था में आने वाले मेहमान श्री का स्वागत दिव्यांग भाई बहन के हाथ से बनाए गए पुष्पगुच्छ के द्वारा किया जाता है उनकी कला सराहनीय है और उनका काम सराहनीय है अभी संस्था में अंध अपंग भाई बहनों ने इतना सुंदर काम करके गणेश जी की मूर्ति तथा उनकी सजावट की सभी चीजों को बनाया है और लोगों ने उनके काम की सराहना की है दृष्टिहीन होने के बाद भी उनसे सीखने की प्रेरणा रोज मिलती है

    Happy
    Happy
    0 %
    Sad
    Sad
    0 %
    Excited
    Excited
    100 %
    Sleepy
    Sleepy
    0 %
    Angry
    Angry
    0 %
    Surprise
    Surprise
    0 %

    कलाकार की कलाकारी देखकर भगवान अगला जन्म संपूर्ण करेंगे

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *