लोक उत्थान पहल फाउंडेशन (रजि.) द्वारा 05 सितंबर 2024 को दक्षिणी दिल्ली, कालकाजी क्षेत्र के देशबंधु कॉलेज में ‘डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन रत्न सम्मान समारोह’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन जो भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और आस्थावान हिंदू विचारक तथा भारत रत्न से सम्मानित एवम भारत के राष्ट्रपति पद को भी सुशोभित कर चुके हैं, उन्हीं के जन्मदिन 5 सितंबर को भारत देश में शिक्षक दिवस रूप में मनाया जाता है।
आज का दिन शिक्षकों द्वारा समर्पण भाव से विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के किए जा रहे यज्ञों के प्रति जो समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं, उनके प्रति सम्मान प्रस्तुत करने का एक विशेष अवसर होता है।
इसी अवसर पर समाज निर्माण के प्रति समर्पित संगठन, लोक उत्थान पहला फाउंडेशन, द्वारा समाज में औपचारिक एवं अनौपचारिक शिक्षा को प्रसरित करने का श्रेष्ठ कार्य कर रहे शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने और उनके ऐसे कार्यों को नमन करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय में रहकर लोगों को शिक्षित करने, और निरंतर प्रेरित करने का, उनके कौशल को निखारने का, उनमें तकनीकी योग्यता को भरने तथा उनकी प्रतिभा को उच्चतम स्तर तक ले जाने का महती कार्य कर रहे हैं, ऐसे लोगों को भी सम्मानित करने का कार्य किया गया और उनके माध्यम से इस शिक्षारूपी लौ की प्रेरणा अन्य लोगों तक पहुंचे, इसे सुनिश्चित करने का एक छोटा सा प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में पुरस्कृत होने वाले व्यक्तियों में, प्रोफेसर संजय बघेल जी, प्रोफेसर राधामोहन तिवारी जी, मोतीलाल नेहरू सांध्य महाविद्यालय, डॉ देवेंद्र सिंह, अंग्रेजी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डिप्टी डीन विद्यार्थी कल्याण एवं सहायक प्रोफेसर, संस्कृत, मैत्रीयी महाविद्यालय, डॉ चेतना तिवारी जी, एसोसिएट प्रोफेसर, आई पी विश्वविध्यालय, डॉ एम जीवन सिंह, सहायक प्रोफेसर रामानुजन महाविद्यालय के साथ ही समुदाय में कार्य कर रहे श्रीमान अरविंद जी, श्रीमान श्याम सुंदर जी, श्रीमान शम्मी जी, श्रीमान मुकेश जी, श्रीमती रेखा जी और लाइट हाउस फाउंडेशन रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर राजेंद्र पांडे, प्राचार्य, देशबंधु महाविद्यालय द्वारा की गई।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि प्रोफेसर रसाल सिंह, प्राचार्य, रामानुजन महाविद्यालय, ने शिक्षक दिवस की वर्तमान प्रासंगिकता के विषय में बात रखी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ ऋषि मोहन भटनागर, राष्ट्रीय संयोजक, शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, भारतीय शिक्षण मंडल, ने तकनीकी शिक्षा के उपयोग द्वारा भारतीय शिक्षा को कौशल विकास से जोड़कर रोजगारपरक बनाने पर जोर दिया।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार रघुवंशी जी ने उन विचारों और परिस्थितियों को साझा किया जिसके फलस्वरूप लोक उत्थान पहल फाउंडेशन अपने वर्तमान रूप में अस्तित्व में आया। उपस्थित प्रतिभागियों से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान करते हुए जीवन पर्यंत समाज के लिए पूर्ण ऊर्जा से कार्य करते रहने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ शैलेंद्र पाठक, सहायक प्रोफेसर रामानुजन महाविद्यालय एवम सचिव लोक उत्थान पहल फाउंडेशन द्वारा किया गया।