Gujarat Media Awards 2022
Twenty five journalists were honoured on 3rd edition of GMA (Gujarat media awards) by Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel.
Gujarat Media Awards 2022
Twenty five journalists were honoured on 3rd edition of GMA (Gujarat media awards) by Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel.
आदरणीय मनवीर जी,
मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं, जो आपने अहमदाबाद के न्यूज़ मीडिया के लिए यह स्ट्रक्चर बनाया है। मीडिया में बड़ी ताकत है इस बात में कोई शक नहीं। लेकिन उसका दुरुपयोग ज्यादा मात्रा में हो रहा है, और सिर्फ निजी स्वार्थ के लिए उपयोग हो रहा है। इसी वजह से मीडिया बदनाम है।
मैं आशा करता हूं आप इस प्लेटफार्म से सिर्फ पॉजिटिव और समाज में हितकारी हो वैसे ही आर्टिकल पब्लिश करेंगे, और दूसरों से भी अनुरोध करेंगे।
आपकी सफलता के लिए शुभकामनाएं।
आपका शुभचिंतक… राजू धनराजानी, अहमदाबाद।