आजकल की कई बेटियां यह मिसाल कायम कर रही है कि
पुत्रियां भी पुत्रों की तुलना में कुछ कम नहीं हे, चाहे वृद्ध माता पिता की सेवा करने की बात हो या उनकी मृत्यु के बाद के विधि विधान हो।
दिल्ली की बेटी श्रुति गोयल ने अपनी प्यारी मां सुषमा के जन्म दिन को विशेष रूप से मनाया।
श्रुति ने इस्कॉन से प्रसाद बनवाकर, भोग लगाकर अपने आस पड़ोस के लोगों को परोसा तथा बाद में गरीबों में बांटा।
श्रुति बताती है की सुषमाजी अभी दुनिया में नही है पर मां कि स्मृतियां हमेशा साथ रहती है।